चतरा : थाना रोड स्थित निवासी व्यवसायी प्रभुनाथ साव से तीन लोगों ने खुदरा कराने के बहाने 86 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना बुधवार को समाहरणालय के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया परिसर में घटी. श्री साव ने बताया कि चेक के माध्यम से एक लाख रुपये की निकासी की थी.
इस दौरान तीन लोग वहां आये और पांच-पांच सौ के खुदरा नोट को दो हजार का नोट से बदलने की बात कह कर एक लाख रुपया ले लिये. बदले में 14 हजार रुपये देकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जब उक्त लोगों द्वारा दिये गये नोट का बंडल खोल कर देखा तो उसमें ऊपर व नीचे दो-दो हजार तथा बीच में 50-100 रुपये का नोट था.
इस तरह वह 86 हजार रुपये ठगी का शिकार हो गये. इसकी शिकायत श्री साव ने तुरंत बैंक प्रबंधक व पुलिस को दी. पुलिस बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल ने बताया कि अनजान आदमी से पैसा गिनने व खुदरा लेने व देने का कार्य नहीं करने की अपील की. इस तरह की सक्रिय गिरोह को बहुत जल्द पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.