रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक पंचम चौधरी, सह संयोजक पोपेश पंडा, सचिव आशीष शीतल ने पूजा – अर्चना की. दामोदर नद की आरती उतारी गयी. दामोदर नद के महत्व को लोगों को बताया गया और पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
संयोजक श्री चौधरी ने कहा कि दामोदर नद ने झारखंड को एक अलग पहचान दी है. यह नद जहां, जहां है वहां कोयले की अकूत भंडार है. वहीं लोगों को पेयजल भी देने का काम किया है. उन्होंने लोगों से इसे बचाने व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगे आने को कहा. यह कार्यक्रम युगांतर भारती नेचर फाउंडेशन देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट जल जागरूकता अभियान के तहत किया गया.
मौके पर भागीरथ, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह, नीरज कुमार, कार्तिक मुर्मू, कार्तिक सोरेन, धीरज कुमार, बबलू साव, तुलसी दास किस्कू, निर्मल मुर्मू, मुकेश मुर्मू, संजय सोरेन, नागेंद्र कुमार मुर्मू, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, लखन सिंह मौजूद थे.