पटना : समाज कल्याण विभाग ने बिहार में 19 हजार सहायिका और 16 हजार सेविका के लिए सभी जिलों से आवेदन मांगा था. लेकिन 10 जून अंतिम तारीख होने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सहायिका व सेविका पद के लिए महज 5100 आवेदन आये हैं. विभाग ने कम आवेदन को देखते हुए अंतिम तारीख 20 जून तक बढ़ाया है.
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिहार में कुल एक लाख 14 हजार 718 सेंटर हैं. इसमें से लगभग 90 हजार सेंटर संचालित हो रहे हैं. बाकी सेंटरों को संचालित करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायिका व संचालिका की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था.