14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ-मृत्यु व शिशु मृत्यु दर कम करने को ले केंद्रीय टीम करेंगी मॉनीटरिंग

हेमंत कुमार हीरा, अररिया : मातृ- मृत्यु व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर को अहम जिम्मेदारी एनएम को सौंपी है. इसके तहत जिले के पांच एनएम को टेबलेट दिया गया है. केंद्र सरकार ने बिहार के 13 जिला को इसके लिए चुना है. जिसमें अररिया जिला भी […]

हेमंत कुमार हीरा, अररिया : मातृ- मृत्यु व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर को अहम जिम्मेदारी एनएम को सौंपी है. इसके तहत जिले के पांच एनएम को टेबलेट दिया गया है. केंद्र सरकार ने बिहार के 13 जिला को इसके लिए चुना है. जिसमें अररिया जिला भी शामिल है.

इस टैबलेट के माध्यम से जिले के गर्भवती महिला व शिशु का टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रखना है. इसके साथ ही किस गर्भवती महिला व शिशु को टिका दिया गया या नहीं इसकी जानकारी भी इस टैबलेट मोबाइल में ऑनलाइन रहेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अलग से एप भी बनाया गया है.
जिसके तहत जिले में कितने गर्भवती महिलाएं और कितने शिशु हैं. इसकी संख्या भी रहेगी. एनएम व आशा के माध्यम से गांव के सभी गर्भवती महिला व शिशु का नाम उस टैबलेट में अंकित करना पड़ेगा. इससे किसको टीकाकरण दिया गया या नहीं यह जानकारी सीधे तौर पर स्वास्थ विभाग के केंद्रीय व राज्य पदाधिकारी मॉनिटरिंग करेगी. इससे पहले एनएम को गर्भवती महिला व शिशु को टिका दिया गया या नहीं.
इसके लिए ऑफलाइन रिकॉर्ड रखना पड़ता था. जिसके तहत 15 से 20 रजिस्टर रखना पड़ता था. लेकिन यह आसान केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार कर दी है. बताया जाता है कि अगर किसी प्रकार की गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर से पूछने में हिचक होती है तो एनएम के टेबलेट पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सारा बात पूछ सकते हैं या जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को एनएम का मोबाइल नंबर दिया जायेगा.
अब एनएम को नहीं रखना होगा रजिस्टर : बताया जाता है कि पहले शिशु वह गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण पराया नहीं पड़ा इसके लिए 15 से 20 रजिस्टर का मेंटेनेंस करना पड़ता था. कभी कभी रजिस्टर मेंटेनेस करने के दौरान भूल होने पर किसे टीकाकरण दिया गया या नहीं दिया गया यह भी भूल हो जाती थी.
इसके अलावा इसका रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार तक पहुंचने में महीनों लग जाता था. इसे देखते हुए बिहार में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर कम हो इसके लिए सरकार ने अनमोल कार्यक्रम अंतर्गत टैबलेट व बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराया है. इसके तहत सरा रिपोर्ट ऑनलाइन समिट करना होता है. समिट करने के बाद केंद्र सरकार या राज्य सरकार के पदाधिकारी जानकारी लेने के लिए अपने ऐप से तुरंत ले सकते हैं.
मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ विभाग सक्रिय : इस मामले में सीएस डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस अनमोल कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. अनमोल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए काम करना है.इसके लिए जिले के पांच एनएम को यह जिम्मेदारी दी गई है. (
एनएम को आशा के माध्यम से जुलकर गर्भवती माता व शिशु की सारा रिपोर्ट ऑनलाइन रखना होगा.इसके लिए सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ बैठक के बाद शुरुआत कर दी गई है.जिले में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ विभाग सक्रिय है.
बिहार के 13 जिलों को किया गया शामिल
अररिया सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि राज सरकार व केंद्र सरकार ने मिलकर मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए बिहार के 13 जिला को चयनित किया गया है. जिसमें अररिया जिला को भी शामिल किया गया है. इसमें औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा व सीतामढ़ी को शामिल किया गया है.
इन सभी जिला में के एनएम को टेबलेट एवं बायोमेट्रिक डिवाइस दिया गया है. इसके तहत अपने अपने जिले के गर्भवती व शिशु की देखभाल स्वास्थ्य विभाग किस तरह से कर रही है. इसके लिए ऑनलाइन रिकॉर्ड रखना होगा.
गर्भवती वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ले सकते हैं जानकारी
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय व राज्य सरकार के द्वारा दी गई एनएन को टेबलेट का नंबर गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा. गर्भवती महिलाओं को अगर किसी प्रकार की जानकारी लेनी है तो वह एनएम के मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं.
इसके लिए ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बहुत सी गर्भवती महिलाएं चिकित्सक से या एनएम से सीधे तौर से बात करने में हिचकती थीं. इसलिए गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और अधिक से अधिक जानकारी रख सके. इसके लिए सरकार ने इस तरह की योजना की शुरुआत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें