12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

जलडेगा के कोनमेरला बाजार में हुई लूटकांड का खुलासा सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला बाजार में पिछले दिनों दिनदहाड़े लाखों की हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार 31 मई को जलडेगा थाना क्षेत्र के […]

जलडेगा के कोनमेरला बाजार में हुई लूटकांड का खुलासा

सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला बाजार में पिछले दिनों दिनदहाड़े लाखों की हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार 31 मई को जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला साप्तहिक बाजार में सुबह 9.30 बजे लूटपाट की घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया गया था.
लूटपाट की घटना में लगभग 12 अपराधी शामिल थे. अपराधियों ने सबसे पहले हवाई फायरिंग कर व्यापारियों में दहशत फैलाया उसके बाद रिवाल्वर की नोंक पर तीन व्यापारियों से लगभग तीन लाख 85 हजार रुपये की लूट कर टेंपो से कोलेबिरा की ओर फरार हो गये थे.
मामले में पुलिस ने टीम बना कर छानबीन करते हुए घटना का उद्भेदन कर जलडेगा थाना क्षेत्र के मॉडल स्कूल के समीप किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे चार अपराधकर्मियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पूर्व में भी सभी अपराधी जेल जा चुके हैं : एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट की घटना में शामिल सभी अपराधी पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने के आरोप में जेल जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अब अपराधियों के खिलाफ ग्रामीणों का भी सहयोग मिलने लगा है. ग्रामीणों का सहयोग इसी प्रकार पुलिस का मिलता रहे तो जिले को अपराधमुक्त जिला बनायेंगे.
छापामारी दल में शामिल लोग :
छापामारी दल में पुअनि आलोक सिंह, पुअनि रवि प्रकाश राम, पुअनि सुशील कुमार थाना प्रभारी जलडेगा, पुअनि रविशंकर थाना प्रभारी कोलेबिरा, पुअनि देव कुमार राम जलडेगा थाना प्रभारी, पुअनि पंचम लाल राम जलडेगा थाना के अलावा सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.
गिरफ्तार अपराधी : पकड़े गये अपराधियों में प्रफुल लुगून करमघाट कोलेबिरा, नदिया साव कसडेगा थाना ठेठईटांगर, बालकिशुन उर्फ बालकिशोर प्रधान गुटबाहर थाना ठेठईटांगर एवं शीतल कंडुलना डोमटोली थाना कोलेबिरा का नाम शामिल है.
टेंपो पलटने से चालक घायल
कुरडेग ़ कुरडेग थाना क्षेत्र के डोड़ापानी मोड़ के निकट सिमडेगा-कुरडेग रोड पर टेंपो के पलट जाने से चालक सलडेगा निवासी निवासी विजय डुंगडुंग घायल हो गया. वह टेंपो पर चदरा लोड कर कुरडेग जा रहा था. इस क्रम में अनियंत्रित हो कर टेंपो पलट गयी. इस घटना में विजय डुंगडुंग बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलते ही एएसआइ बजरंगी ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बीस सूत्री अध्यक्ष बीमार
बानो़ बानो बीस सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शिवराज बड़ाइक की अचानक तबीयत खराब होने पर बानो सामुदायिक केंद्र मे भर्ती कराया गया. श्री बड़ाइक कई दिनों से बीमार चल रहे थे.चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.भाजपा प्रखंड युवा मोरचा के उपाध्यक्ष संदीप नाग,बलराम सिंह व सुरेंद्र साहू ने अस्पताल पहुंच कर उनका हाल चाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें