18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा से जल्द शुरू होगा हवाई सफर

दरभंगा : जिला से जल्द ही हवाई सफर आरंभ हो जायेगी. इस हवाई अड्डे का नाम महाकवि विद्यापति के नाम पर रखा जाएगा. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी जल्दी ही शुरू होगा. सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार पहुंचे सांसद गोपालजी ठाकुर ये बातें कहीं. मंगलवार को परिसदन में प्रेस वार्त्ता के दौरान श्री ठाकुर […]

दरभंगा : जिला से जल्द ही हवाई सफर आरंभ हो जायेगी. इस हवाई अड्डे का नाम महाकवि विद्यापति के नाम पर रखा जाएगा. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी जल्दी ही शुरू होगा. सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार पहुंचे सांसद गोपालजी ठाकुर ये बातें कहीं. मंगलवार को परिसदन में प्रेस वार्त्ता के दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र को हिंदुस्तान के विकास के नक्शे पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. बाढ़ एवं सुखार के स्थाई निदान के लिए संसद में आवाज उठायेंगे. इसके लिए कृषि मंत्री को प्रस्ताव सौंपा गया है.

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रूप में होगा राज मैदान विकास: नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि हाई कोर्ट का बेंच जिला में स्थापित करने के लिए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से चर्चा की है. जल्द ही एक बेंच व्यवहार न्यायालय में स्थापित होगा. साथ ही राज मैदान को अंतरराष्ट्रीय खेल के नजरिए से तैयार किया जाना है. इस मुद्दे को भी लोकसभा में उठायेंगे. यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

जब-जब भाजपा आयी, हुआ मिथिला का विकास : श्री ठाकुर ने कहा कि मिथिला गरीबी की मार झेल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को छोड़ दिया जाए तो अब तक इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी सरकार ने इस क्षेत्र की जनता के हित में काम नहीं किया. गरीबी इस हाल में पहुंच गयी है कि अब तक मजदूरों का पलायन नहीं रुक रहा है. बाढ़-सुखाड़ का स्थाई निदान अब तक नहीं हो पाया है.

जब-जब भाजपा सरकार आई है, मिथिला का विकास संभव हो पाया है. उदाहरण देते हुए कहा कि 1934 भूकंप में मिथिला का क्षेत्र दो भागों में बंट गया था. वाजपेई सरकार में खंडित मिथिला को एक सूत्र में महासेतु बनाकर जोड़ा गया. मैथिली को अष्टम अनुसूची में स्थान दिया गया. नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में झारखंड में वहां की भाजपा सरकार ने मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया. पाग को उत्कृष्ट स्थान देते हुए डाक टिकट जारी किया गया. नरेंद्र मोदी की सरकार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला.

इधर, सैदनगर काली मंदिर के पास भाजपा जिला आइटी सेल के कार्यकर्ताओं ने भी भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने सांसद का मुंह मीठा भी कराया. इसमें किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जिला आइटी सेल के अध्यक्ष पंकज झा, उपाध्यक्ष आशुतोष झा, दरभंगा लोकसभा सह प्रभारी संतोष पासवान आदि प्रमुख थे. वहीं लहेरियासराय मंडल अध्यक्ष विकास चौधरी, अनिल सिन्हा, रिंकू राम, संतोष सिंह, गौतम तनेजा, संगीता साह, बबलू पंजियार, अशोक साह, संजय सहनी आदि शामिल थे.

भाजयुमो ने किया स्वागत

दरभंगा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में पहली बार दरभंगा पहुंचे सांसद गोपालजी ठाकुर का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सांसद ने मोर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं की सरकार है. इस अवसर पर मुचुकुन्द झा, सत्य प्रकाश भास्कर, चंदन सिंह, वेद प्रकाश, रुद्र झा, रुद्रेश रुद्रम, दीपक दास, दीपक झा, लड्डू चौधरी, मोहन चौधरी, सुधीर दत्त, चुन्नू दास, संजीत मंडल, बिकाऊ ठाकुर, राम सकल सदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें