मोतिहारी : हरसिद्धि थाने के एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक किशोर ने आम का लालच देकर उसे बहला कर खेत की तरफ ले गया, उसके बाद दुष्कर्म किया गया. रोने की आवाज आयी तो परिजन दौड़े. उसे घर लाकर पूछताछ की.
उसकी मां आरोपी के घर शिकायत करने गयी तो परिजनों ने मारपीट कर उसे धक्का देकर भगा दिया. घटना को लेकर महिला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही रविकिशन को आरोपित किया है. वहीं आरोपी की बड़ी मां आफती देवी व चाची उर्मिला देवी पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
महिला प्रभारी सूर्यमणी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच करा न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि हरसिद्धि में पिछले 48 घंटे के अंदर दो नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. इससे पहले एक दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था.