19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृपेंद्र मिश्रा फिर बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव, कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा

नयी दिल्‍ली :डॉनृपेंद्र मिश्रा (आईएएस सेवानिवृत्त) को पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्‍हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया. इसकी जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दिया.इसके अलावा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा (आईएएस सेवानिवृत्त) को नियुक्‍त किया गया है. मंत्रिमंडल की […]

नयी दिल्‍ली :डॉनृपेंद्र मिश्रा (आईएएस सेवानिवृत्त) को पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्‍हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया. इसकी जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दिया.इसके अलावा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा (आईएएस सेवानिवृत्त) को नियुक्‍त किया गया है.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मई 2019 से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ नृपेंद्र मिश्रा और अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब हो नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. उन्‍हें पहली नरेंद्र मोदी सरकार में 28 मई 2014 को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. मिश्रा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर के अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भी स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है. श्री मिश्रा मार्च 2006 से मार्च 2009 के बीच भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष भी रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें