जादूगोड़ा/रांची : जादूगोड़ा से पहले नरवा रोड पर सड़क दुर्घटना में ग्रामीण बैंक की पारूलिया (मुसाबनी) शाखा के मैनेजर अमित कुमार की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है. अमित 28 ए पीस रोड, लालपुर (रांची) के रहनेवाले थे. वे अपनी कार से पारूलिया जा रहे थे. नरवा रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से टकरा गयी. मौके पर उनकी मौत हो गयी.
वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. उनकी पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से की गयी. इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गयी. दोपहर बाद उनकी पत्नी और अन्य परिजन जादूगोड़ा पहुंचे. कागजी प्रक्रिया में विलंब होने के कारण सोमवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. अब मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. अमित कुमार का शव जादूगोड़ा यूसील अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से दुर्घटना घटी.