14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :चेंबर प्रतिनिधिमंडल आज इजराइल दौरा पर जायेगा

38 सदस्यों का दल 11 से 17 जून तक इजराइल का करेगा भ्रमण, लेगा जानकारी रांची : चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इजराइल के भ्रमण पर जायेगा. 38 सदस्यों का यह दल 11 से 17 जून तक इजराइल का भ्रमण करेगा. इजराइल राजदूतावास के अलावा वहां के चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के […]

38 सदस्यों का दल 11 से 17 जून तक इजराइल का करेगा भ्रमण, लेगा जानकारी
रांची : चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इजराइल के भ्रमण पर जायेगा. 38 सदस्यों का यह दल 11 से 17 जून तक इजराइल का भ्रमण करेगा. इजराइल राजदूतावास के अलावा वहां के चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी गयी है.
दौरे के संयोजक निखिल पोद्दार ने बताया कि झारखंड के व्यापार और उद्योग जगत के विकास को लेकर चेंबर का यह दौरा है. चेंबर महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि कृषि, रक्षा और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के कारण इजराइल के साथ भारत के संबंध महत्वपूर्ण हैं.
भारत और इजराइल के बीच हाल ही में रक्षा सौदों के अलावा आइटी, कृषि आदि क्षेत्रों में अहम समझौते हुए हैं. इससे मेक इन इंडिया को फायदा मिलेगा. उन्होेंने कहा कि 13 जून को चेंबर प्रतिनिधिमंडल स्टार्टअप नेशन सेंट्रल का भ्रमण करेगा. इसके बाद सफदान वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा भी किया जायेगा.
एपीएम एंड कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित है. झारखंड चेंबर के तकनीकी विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर भी प्रमुखता से ध्यान केंद्रित कराया जायेगा. इसका लाभ झारखंड को मिलेगा. चेंबर के इजराइल दौरे में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और उद्योग सचिव के रवि कुमार के अलावा कई लोग शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें