बिहारशरीफ : हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन धरमपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक शख्स की मौत हो गयी. यह घटना रविवार की देर संध्या घटी. मृतक उक्त गांव निवासी जग्गू प्रसाद का 44 वर्षीय पुत्र उपेंद्र प्रसाद है.
Advertisement
पानी भरे पोखर में डूबने से एक शख्स की मौत
बिहारशरीफ : हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन धरमपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक शख्स की मौत हो गयी. यह घटना रविवार की देर संध्या घटी. मृतक उक्त गांव निवासी जग्गू प्रसाद का 44 वर्षीय पुत्र उपेंद्र प्रसाद है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उपेंद्र बीती देर संध्या […]
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उपेंद्र बीती देर संध्या अपने घर से भैंस चराने के लिए निकला था. इसके बाद वह गांव से सटे खंधा के पास एक पानी भरे पोखर में भैंस धो रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गये, जिससे डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ हरनौत थानाध्यक्ष ऋतुराज मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में छानबीन की.
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह- संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि मृतक उपेंद्र प्रसाद की कुल पांच संतानों में तीन पुत्र एवं दो पुत्री हैं. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement