15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 प्लस टू विद्यालयों में 12वीं कला की 2595 सीटें बढ़ीं

विद्यालयों की कुल 5930 सीटों की जगह इस वर्ष होगा 8525 सीटों पर नामांकन, 143 फीसदी सीटें बढ़ीं बेतिया : जिले के 32 पल्स टू विद्यालयों में नामांकन के लिए आवंटित सीटें बढ़ा दी गई हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. यह मंजूरी जिले के 32 विद्यालयों में आवंटित […]

विद्यालयों की कुल 5930 सीटों की जगह इस वर्ष होगा 8525 सीटों पर नामांकन, 143 फीसदी सीटें बढ़ीं

बेतिया : जिले के 32 पल्स टू विद्यालयों में नामांकन के लिए आवंटित सीटें बढ़ा दी गई हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. यह मंजूरी जिले के 32 विद्यालयों में आवंटित कला संकाय की सीटों को लेकर दी गई है. पिछले सत्र तक इन सभी विद्यालयों में कुल मिलाकर पांच हजार 930 सीटों पर नामांकन लिया जाता था.
सत्र 2019-21 में इन विद्यालयों में आठ हजार 525 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.इसके अंतर्गत नगर के तीन विद्यालयों में सीट बढ़ोतरी हुई है. विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज संपोषित गर्लस् हायर स्कूल में सीटें 158 से बढ़ाकर 186 कर दी गई हैं. वहीं राज इंटर कॉलेज में 256 से बढ़ाकर 308 की गई हैं.
जबकि राजकीय विपिन हाई स्कूल में 120 से 188 की गई है. इसके अलावा बगहा के आठ, लौरिया के तीन, नरकटियागंज के तीन, गौनाहा के दो, रामनगर के चार, मझौलिया के तीन, लौतन के एक, चनपटिया के तीन, योगीपट्टी के एक व मैनाटांड़ के एक विद्यालयों की सीटें बढ़ाई गई है. इस बाबत पत्र जारी कर शिक्षा विभाग के उप सचिव ने बिहार बोर्ड की ओर से सीट बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सहमती देने की जानकारी दी है. हालांकि जिले के किसी भी कॉलेज की आवंटित सीटों में कोई फेरबदल नहीं की गई है. इससे छात्रों में मायूसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें