मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार 12 जून को गायत्री जयंती सह गंगा दशहरा मनायेगा. इसे लेकर सुदना स्थित गायत्री शक्ति पीठ में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवकुमार सिन्हा ने की.बैठक में गायत्री जयंती को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल लोगों ने अपना-अपना सुझाव दिया.
तय किया गया कि 11 जून को सुबह छह बजे से 12 घंटे का अखंड गायत्री जप किया जायेगा. इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के स्थानीय सदस्य गायत्री मंदिर में शामिल होंगे. वही 12 जून को सुबह सात बजे से हवन एवं शाम पांच बजे से दीप महायज्ञ किया जायेगा. इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी होगा.
बैठक में बताया गया कि गायत्री जयंती के दिन ही परम पुज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का महापरायण तिथि भी है. इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों को भाग लेने का आग्रह किया गया. बैठक में रामजी गुप्ता, रवींद्र कुमार मित्तल, कुंती देवी, गोपाल प्रसाद, कृष्ण किशोर सहाय, अंबिका सिंह, शशि प्रभा सहित कई लोग मौजूद थे.