15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान-सोनपुर रेलखंड पर कई ट्रेनें रद्द, तो कई का रूट बदला

सीवान : सीवान-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव और शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या एलसी-10/डी और दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या एसी-17 पर लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण को लेकर 11 जून की सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी […]

सीवान : सीवान-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव और शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या एलसी-10/डी और दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या एसी-17 पर लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण को लेकर 11 जून की सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

रद्द की गयी ट्रेनों में 55021/55022 सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर, 55007/55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 75221 सोनपुर-छपरा डेमू, 75202 छपरा-सोनपुर डेमू, 12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस, 75203 सोनपुर-बथुआ बाजार पैसेंजर, 75204 बथुआ बाजार-सोनपुर, 12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, वहीं 11 जून को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा.
दर्जनों ट्रेनों को पुनर्निर्धारित करके चलाया जायेगा
इसके तहत 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय व स्थान से तीन घंटे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से खुलेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घंटे लेट से खुलेगी. 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से खुलेगी. 14617 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 75 मिनट देरी से खुलेगी. 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस छपरा से एक घंटे की देरी से खुलेगी.
15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से खुलेगी. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस चार घंटे देरी से खुलेगी. 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से तीन घंटे देरी से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें