पटना : बिहार के चार विधायकों के स्टडी टूर के दौरान मणिपुर के मोरे शहर में लड़कियाें के साथ डांस करने और शराब पिलातेहुए गंदी बात वाली खबर फर्जी निकली.मीडियारिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तस्वीरें विधायकों के तस्वीरों से मेल नहीं खा रही हैं. वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी नेमामलेको गंभीरता से लिया है.
स्टडी टूर पर मणिपुर गये बिहार के विधायकों ने एकस्थानीयन्यूज चैनल से बातचीतके दौरान किसी महिला के साथ डांस करने और शराब पीने की बात का खंडन किया. गौर हो कि सोशल मीडिया पर मणिपुर में बिहार के विधायकों की रंगरेलियां मनाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें कि मणिपुर के एक स्थानीय अखबार के हवाले से ये खबर कई सोशल साइट्स पर मौजूद है. लेकिन, वायरल तस्वीरों की गहनता से पड़ताल केदौरान खबरें भ्रामक निकली. सभीविधायकों का कहना है कि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए विरोधियों के द्वारा ये बातें फैलायी जा रही हैं.
स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट, दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई
राज्यके चार विधायकों के स्टडी टूर के दौरान मणिपुर के मोरे शहर में लड़कियाें के साथ डांस करने और शराब पिलाने के मामले को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विधायकों के साथ गये विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा की आंतरिक संसाधन कमेटी के स्टडी टूर पर चार विधायक और कुछ कर्मी मणिपुर गये थे. हमारे पास जो खबर आयी है, वह मीडिया के माध्यम से आयी है. इस सूचना को ग्रहण करते हुए विधानसभा के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. जो भी अधिकारी साथ गये थे, उनसे जानकारी जुटायी जा रही है. रिपोर्ट में जो भी बातें सामने आयेंगी, उस हिसाब से कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि यह विधानसभा सदस्यों के मर्यादा से जुड़ा मामला है. पहली नजर में वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, वे विधायक नहीं हैं. लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. स्पीकर ने कहा कि जांच में घटना सही पायी गयी, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन कमेटी के सभापति यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता में चार विधायकों की टीम 27 मई, 2019 को मणिपुर रवाना हुई थी. टीम में राजद के यदुवंश कुमार यादव व शिवचंद्र राम, भाजपा के सचींद्र प्रसाद और जदयू के राजकुमार राय शामिल थे. टीम तीन जून को पटना लौट गयी. इधर, विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने भी कहा कि उन्हें इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है. सूचना जुटायी जा रही है. जांच की जायेगी, जो भी निष्कर्ष आयेगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
मालूम हो कि मणिपुर के एक अंग्रेजी अखबार में तस्वीर के साथ एक खबर छपी है, जिसमें दावा किया गया है कि बिहार से स्टडी टूर में आये विधायकों ने म्यांमार-मणिपुर की सीमा पर स्थित मोरे शहर में लड़की के साथ अश्लील डांस किया. इसका एक वीडियो भी उस अखबार की वेबसाइट पर है.