लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास गये और उनका हालचाल पूछा.
मुलायम को रविवार रात ब्लड शुगर बढ़ जाने के बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 79 वर्ष के हैं. मुलाकात के दौरान, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के पुत्र अर्जुन, पुत्री टीना और मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे.