पटना : राज्य के चार विधायकों के स्टडी टूर के दौरान मणिपुर के शहर मोरेह में महिलाओं के के साथ डांस करने और पेय पदार्थ पिलाने की घटना को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया है. स्पीकर ने विधायकों के साथ गये विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है.
प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा की आंतरिक संसाधन कमेटी की स्टडी टूर पर चार विधायक और कुछ कर्मी भी मणिपुर गये थे. उनके पास जो खबर आयी है, वह मीडिया के माध्यम से आयी है. इस सूचना को ग्रहण करते हुए विधानसभा के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. कमेटी में जो भी अधिकारी साथ गये थे, उनसे जानकारी जुटायी जा रही है. रिपोर्ट में जो भी बातें सामने आयेंगी, उस हिसाब से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह विधानसभ के सदस्यों के मर्यादा से जुड़ा मामला है. पहली नजर में वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, वो विधायक नहीं है. लेकिन, जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. स्पीकर ने कहा कि जांच रिपोर्ट में घटना सही पायी गयी, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. बिहार विधानसभा की आंतिरक संसाधन की कमेटी के सभापति यदुवंश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में चार विधायकों की टीम 27 मई, 2019 को मणिपुर रवाना हुई थी. टीम में सभापति आरजेडी के यदुवंश प्रसाद यादव, शिवचंद्र राम, बीजेपी के सचींद्र प्रसाद और जेडीयू के राजकुमार राय शामिल थे. टीम तीन जून को पटना वापस लौट गयी. इधर, विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने भी कहा कि उन्हें इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सूचना जुटायी जा रही है. जांच की जायेगी, जो भी फलाफल होगा, कार्रवाई की होगी.