13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना/फतुहा : पुनपुन नदी से महिला और पुरुष के शव मिले, सनसनी

सड़ी-गली हैं लाशें बिसरा प्रिजर्व पटना/फतुहा : फतुहा में रविवार को एक बार फिर उस समय सनसनी फैल गयी जब गोविंदपुर स्थित पुनपुन पुल के पास पुनपुन नदी से दो लाशें बरामद की गयीं. इस दौरान सिर कटे दो धड़ मिलने की अफवाह लोगों के बीच पहुंची और सनसनी फैल गयी. इस सूचना से पुलिस […]

सड़ी-गली हैं लाशें बिसरा प्रिजर्व
पटना/फतुहा : फतुहा में रविवार को एक बार फिर उस समय सनसनी फैल गयी जब गोविंदपुर स्थित पुनपुन पुल के पास पुनपुन नदी से दो लाशें बरामद की गयीं. इस दौरान सिर कटे दो धड़ मिलने की अफवाह लोगों के बीच पहुंची और सनसनी फैल गयी. इस सूचना से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गये. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन जब शवों को निकाला गया तो पता चला कि सिर नहीं कटा है. लाश पूरी तरह से सड़ी-गली हालत में मिली है.
कंकाल के अलावा कुछ भी नहीं बचा है. एक लाश से लिपटी हुई साड़ी मिली है. इससे आशंका है कि एक लाश महिला की और दूसरा पुरुष का है. इस मामले में एसपी ग्रामीण कांतेश कुमार मिश्रा का कहना है कि करीब 15 दिन पुरानी लाशें हैं. लग रहा है कि ये लाशें कहीं से बह कर आयी हैं. पुलिस ने बिसरा जांच के लिए भेज दिया है.
खेत से मिले कटे सिर से नहीं है कनेक्शन
रविवार की सुबह फतुहा पुलिस को सूचना मिली की पुनपुन नदी में दो सिर कटे शव पड़े हैं. इस दौरान यह भी खबर फैल गयी की शुक्रवार की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के निशुबुचक के पास खेत से मिले तीन मानव सिर के ही धड़ हैं. फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार और नदी थानाध्यक्ष सक्रेंद कुमार बिंद नदी में बोट से पहुंचे और दोनों शवों को निकलवाया तो पता चला की दोनों शव सिर-धड़ सहित हैं.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ये दोनों शव गंगा में प्रवाह किये गये हैं जो बहकर पुनपुन नदी में आ गये. पुलिस अनुमंडल के प्रभार में चल रहे पटना सिटी के एडिशनल एसपी बलिराम चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा िक तीन कटे सिर के मामले से कोई कनेक्शन होता हुआ नहीं दिखाई दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें