जहानाबाद : निजामउद्दीनपुर से चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद-फरोख्त कर रहे एक युवक को पुलिस ने दबोचा है. गिरफ्तार युवक पटना जिले के पालीगंज थाना अंतर्गत नीरखपुर गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र मधुसूदन कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस शनिवार की शाम गश्ती पर थी, तभी निजामउद्दीपुर मुहल्ले में एक घर के समीप तीन-चार युवक संदिग्ध अवस्था में इकट्ठा होकर बातचीत कर रहे थे.
शक के आधार पर पुलिस जब उनके पास पहुंची तो युवक भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा युवक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक मधुसूदन के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस (बीआर 01बी-4526) बरामद की गयी है.