पकरीबरावां : थाना क्षेत्र के दोस्तली बिगहा में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल जमीला खातून को नवादा रेफर कर दिया गया. मोहम्मद फरदीन व मोहम्मद दिलराज का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.
Advertisement
बच्चों के विवाद पर आपस में भिड़े अभिभावक, तीन घायल, एक नवादा रेफर
पकरीबरावां : थाना क्षेत्र के दोस्तली बिगहा में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल जमीला खातून को नवादा रेफर कर दिया गया. मोहम्मद फरदीन व मोहम्मद दिलराज का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है. जानकारी के […]
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले बच्चे खेल-खेल में दोस्तली बिगहा में आपस में भीड़ गये थे. पास में रहे लोगों ने आपस में मामला शांत करा दिया था. लेकिन, रात में मोहम्मद जावेद सहित अन्य लोग के द्वारा पुनः मारपीट की.
इसमें घायल जमीला खातून ने मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान को बताया कि वह अपने घर में बैठी थी, इसी बीच मोहम्मद जैथ, मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद टीपू, मोहम्मद ताज व मोहम्मद सोनू उनके घर में आकर अंधाधुंध मारपीट करने लगे. इससे परिवार के दो बच्चे भी घायल हो गये. इधर, मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही. फिलहाल किसी प्रकार कि लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement