जांच में पाया गया : महुआडांड़ के किसी स्वास्थ्य केंद्र में रामचरण की इंट्री नहीं
जमशेदपुर : रामचरण मुंडा की मौत के मामले को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को रांची में बैठक बुलायी है. मंत्री ने दो पदाधिकारियों को लातेहार भेजा था. टीम को यह पता लगाता था कि रामचरण को राशन नहीं मिलने के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं? जांच टीम में निदेशक अौर संयुक्त निदेशक शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी.