Advertisement
मानपुर : वजीरगंज डीएसपी के अंगरक्षक पर केस दर्ज
एसएसपी के आदेश पर हुआ केस दर्ज मानपुर : अवैध गिट्टी और बालू लदे वाहनों को रात में पास कराने के बदले रुपये लेने का वीडियो वायरल होने के मामले में वजीरगंज डीएसपी के अंगरक्षक विजेंद्र पाल के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया. इधर, एसएसपी ने मामले की जांच के लिए […]
एसएसपी के आदेश पर हुआ केस दर्ज
मानपुर : अवैध गिट्टी और बालू लदे वाहनों को रात में पास कराने के बदले रुपये लेने का वीडियो वायरल होने के मामले में वजीरगंज डीएसपी के अंगरक्षक विजेंद्र पाल के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया.
इधर, एसएसपी ने मामले की जांच के लिए शुक्रवार की देर रात एएसपी संजय भारती को मुफस्सिल थाने भेजा व मामले की जांच की. इस जांच के बाद मोबाइल से वीडियो बनानेवाले बुनियादगंज थाना क्षेत्र के गुदर पांडेय लेन निवासी धमेंद्र कुमार व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे गांव निवासी पत्थर कारोबारी पप्पू सिंह से पूछताछ के बाद बयान लिया गया. बयान के आधार पर डीएसपी के अंगरक्षक को आरोपित बनाया गया.
गौरतलब है कि यह वीडियो मुफस्सिल थाना कैंपस में बनाया गया. उस समय 15 हजार डीएसपी साहब के लिए व दो हजार रुपये अंगरक्षक के लिए दिया गया. वाहन से गिट्टी पार करने के लिए सभी लोग रिश्वत देते हैं. आपको भी रिश्वत देना पड़ेगा. ये वीडियो वायरल हुआ था. आवेदन में पत्थर कारोबारी ने कहा कि घटना 29 अगस्त 2018 की है. मेरे पत्थर प्लांट से माइनिंग चालान लेकर धमेंद्र कुमार के ट्रैक्टर गिट्टी लेकर एनएच पर जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा पकड़ा गया. पैसा लेने के बाद वाहन को छोड़ा गया. उसी समय मोबाइल से वीडियो बनाया गया. इसमें डीएसपी के लिए 15 हजार व अंगरक्षक के लिए दो हजार देना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement