18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के छतरपुर में रेव पार्टी का भंडाफोड़, पुलिस ने 15 को दबोचा, भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त

नयी दिल्ली : दिल्ली के छतरपुर में पुलिस और आबकारी विभाग ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुई छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब भी जब्त किया गया है. छापेमारी में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अधिकारियों ने रविवार को इसकी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के छतरपुर में पुलिस और आबकारी विभाग ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुई छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब भी जब्त किया गया है. छापेमारी में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार रात हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कोकीन सहित कई तरह के मादक पदार्थ जब्त किये.

अधिकारियों ने बताया कि यह पार्टी छतरपुर में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी के हॉल में हो रही थी. उन्होंने बताया कि रेव में नाबालिगों को भी शराब परोसा जी रही थी. इस पार्टी में शामिल लोग गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के निवासी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पार्टी हॉल से शराब की 300 से ज्यादा और बीयर की करीब 350 बोतलें जब्त की गयी हैं. उन्होंने बताया कि मौके से कोकीन और अन्य मादक पदार्थ भी मिले हैं. पुलिस ने पार्टी आयोजित करने वालों में से कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें