लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के टोटो छापर टोली गांव में शुक्रवार देर रात आग लगने से एक बच्ची की मौत घर में जल कर हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में इलाज के लिए रिम्स ले जाये जा रहे रामचंद्र उरांव और उसकी पत्नी बिरसमुनी उरांव की भी मौत हो गयी. एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार टोटो छापर गांव निवासी रामचंद्र उरांव अपनी दुकान बंद कर शाम को घर लौटा था.
उसकी पत्नी बिरसमुनी उरांव खाना बना रही थी. इसी बीच गैस का रिसाव हुआ और आग लग गयी. आग की चपेट में आने से रामचंद्र की तीन वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी की मौत हो गयी. जबकि इलाज के लिए रिम्स ले जाने के क्रम में रामचंद्र और बिरसमुनी की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी परमेश्वर प्रसाद गांव पहुंचे.