शशिभूषण कुंवर
पटना : राज्य में पेट्रोल इंजन वाले कार व ऑटो का सीएनजी इंजन में बदलने का काम बुधवार से शुरू हो जायेगा. पहली बार राजधानी में इस तरह के इंजन के बदलाव की प्रक्रिया परिवहन विभाग की ओर से शुरू करायी जा रही है.
सीएनजी इंजन बदलने को विभाग की ओर से छह कंपनियों को लाइसेंस जारी कर दिया गया है. साथ ही इंजन बदलने का सफलतापूर्वक ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है. पेट्रोल की खपत वाले इंजन से गैस वाले इंजन में बदलाव होने से खर्च आधी हो जायेगी.
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्राकृतिक गैस पाइप लाइन परियोजना के क्रियान्वयन समन्वय समिति की बैठक में परिवहन विभाग के सचिव एसके अग्रवाल को पेट्रोल इंजन वाले वाहनों को रेट्रोफिट करके सीएनजी युक्त इंजन में बदलने का निर्देश दिया गया था. परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि इस दिशा में तेजी से कार्रवाई की गयी है.
राज्य में पेट्रोल वाले इंजनों को गैस वाले इंजन में परिवर्तन के लिए छह कंपनियों का चयन किया जा चुका है. इन कंपनियों का नाम जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. विभाग के पास इंजन बदलाव के लिए कोई भी वाहन मालिक आते हैं, तो उनको इन कंपनियों के नाम और पता की सूचना दी जायेगी.