19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से चलेगा स्कूल चलें चलाएं अभियान

कोडरमा : सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ ही अधिक-से-अधिक बच्चों के नामांकन को लेकर विभाग व जिला प्रशासन गंभीर है. पूरे जिले में 10 जून से स्कूल चलें चलाएं अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. उक्त जानकारी डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को […]

कोडरमा : सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ ही अधिक-से-अधिक बच्चों के नामांकन को लेकर विभाग व जिला प्रशासन गंभीर है. पूरे जिले में 10 जून से स्कूल चलें चलाएं अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. उक्त जानकारी डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभा कक्षा में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

डीसी ने कहा कि योग दिवस को लेकर भी व्यापक तैयारी की जा रही है. पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर योग दिवस वृहद रूप से मनाया जायेगा. इस बार बागीटांड़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब दस हजार लोगों को आमंत्रित किये जाने की तैयारी है. हर पंचायत में सोलर आधारित पेयजल की व्यवस्था की जायेगी.
हर पंचायत के मुखिया द्वारा पांच लाख राशि का खर्च बिना निविदा के आधार पर किया जा सकेगा. जल संकट को लेकर उन्होंने बताया कि हर दिन जिले में तकरीबन 50 चापानल की मरम्मत करायी जा रही है, ताकि किसी को पेयजल की समस्या का सामना करना न पड़े. उन्होंने कहा कि इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप को अब जिला प्रशासन एप के रूप में बदल दिया गया है.
इस एप में आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते कुछ केटेगरी को डाला गया है. एप के माध्यम से सरकार की 10 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी है. चुप्पी तोड़ों स्वच्छ रहो अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे जिले में महिलाओं को अलग-अलग कार्यक्रम के तहत माहवारी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जल एप के माध्यम से लोग जिस पंचायत के अंतर्गत गांव में चापानल खराब पड़े हैं, उसकी फोटो खींच कर एप में डाल रहे है. अब तक करीब 20 लोगों ने एप के मध्यम से खराब चापानल की शिकायत की, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें