मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र में 5 जून की रात हुए एलआइसी एजेंट की हत्या के बाद बिगड़े विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने जयनगर के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक उमाशंकर राय को हटा दिया है. हालांकि उनके हटाने का कारण लंबी अवधि के अवकाश को माना गया है.
जयनगर में नये थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक सत्य नारायण सारंग को पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक सत्य नारायण सारंग नगर थाना में पदस्थापित थे. पुलिस निरीक्षक ब्रह्मदेव सिंह को अंचल पुलिस निरीक्षक खजौली का प्रभार दिया गया है. अंचल पुलिस निरीक्षक खजौली शारदा प्रसाद सिंह के सेवानिवृत होने के कारण यह पद रिक्त था.
पुलिस निरीक्षक ब्रह्मदेव सिंह ओएसडी, प्रभारी मद्द निषेद्य, विधि शाखा के प्रभार में एसपी कार्यालय में पदस्थापित थे. बिस्फी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक इंदल यादव को बासोपट्टी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. बासोपट्टी के थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अमृत लाल साह लंबी अवकाश पर गये हैं.