19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिदान बैज विवाद पर बोले गिरिराज, धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं, सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, देश के गौरव के लिए प्रतिबद्ध हैं

पटना :बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत को विश्वकप की सौगात दिलानेवाले पूर्व कप्तान व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री ने धोनी को देश का सच्चा देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि ‘धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं. वह एक सच्चे […]

पटना :बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत को विश्वकप की सौगात दिलानेवाले पूर्व कप्तान व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री ने धोनी को देश का सच्चा देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि ‘धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं. वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं. वह अन्य हस्तियों की तरह नहीं हैं, जिनका देश के प्रति प्रेम नहीं है. वह एक देशभक्त हैं और अपने देश के गौरव के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

क्या है मामला?

वर्ल्डकप का पहला मैच में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के विकेट कीपिंग दस्ताने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. धोनी के विकेट कीपिंग दस्ताने पर एक ‘बलिदान’ बैज है, जो सेना के प्रतीक चिह्न जैसा है. इस पर आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए धोनी को विश्व कप के दौरान सेना के प्रतीक चिह्न वाले विकेटकीपिंग दस्ताने पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जबकि बीसीसीआई ने दावा किया था कि यह सेना का प्रतीक चिह्न नहीं है. धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट के मानद लेफ्टिनेंट हैं और यह बैज उसके प्रतीक चिह्न का हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें