पटना : केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार ने व्यापक स्तर पर पहल शुरू कर दी है. पहले 100 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है. इसे पूरा करने के लिए काम भी शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद गिरिराज सिंह पहली बार शुक्रवार की देर शाम को पटना एयरपोर्ट पहुंचे.
Advertisement
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पहल शुरू
पटना : केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार ने व्यापक स्तर पर पहल शुरू कर दी है. पहले 100 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है. इसे पूरा करने के लिए काम भी शुरू हो गया है. […]
उन्होंने कहा कि डेयरी व्यवसाय पर भी खासतौर से जोर दिया जायेगा. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तानाशाही अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी और पश्चिम बंगाल से उनका जाना तय है.
इधर, एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे समर्थकों ने जमकर उनके समर्थन में नारे भी लगाये. इसके बाद केंद्रीय मंत्री भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी पहुंचे, जहां उपाध्यक्ष देवेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एमएलसी राधामोहन शर्मा, प्रेम रंजन पटेल, अशोक भट्ट, राजीव रंजन समेत अन्य सभी नेता मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement