सीतामढ़ी : शहर के प्रमुख मेडिकल सर्जरी प्रतिष्ठान मनोज एंड ब्रदर्स सर्जिकल में फायरिंग व व्यवसायी पर दिनदहाड़े हमले की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि माओवादी के नाम पर ट्रांसपोर्टरों को धमकी भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गयी है. शहर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित 10 ट्रांसपोर्ट संचालकों को एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग पत्र मिले हैं, जिनमें लेवी की मांग की गयी है. इस संदर्भ में शहर के कोट बाजार वार्ड नंबर-13 निवासी व एनइआर ट्रांसपोर्ट के संचालक महेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में पुलिस को बताया गया है कि एनआरई ट्रांसपोर्ट के अलावा मुस्कान ट्रांसपोर्ट, राजकुमार ट्रांसपोर्ट, जयमाता दी ट्रांसपोर्ट, जय बाबा भोले ट्रांसपोर्ट, एनइसीएल ट्रांसपोर्ट, सीता ट्रांसपोर्ट, आलोक ट्रांसपोर्ट, धनुख साह ट्रांसपोर्ट व गणपति ट्रांसपोर्ट को विगत एक सप्ताह के भीतर अज्ञात व्यक्ति सूरज की ओर से धमकी भरा पत्र भेजा गया है.
खुद को भाकपा माओवादी बिहार का तथाकथित अध्यक्ष बताने वाले सूरज ने कहा है कि आपलोग पांच जून 2019 के भीतर पुरानी एक्सचेंज रोड से काम करना बंद कर दो और अपना ट्रांसपोर्ट सीतामढ़ी के रिंग रोड से बाहर ले जाइये. पत्र में कहा है कि जनता की शिकायत आयी है कि दिन-प्रतिदिन जाम और आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पत्र में सभी ट्रांसपोर्टरों को नेपाल के अलग-अलग जगहों पर राशि पहुंचाने का आदेश देते हुए कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मरने के लिए तैयार रहो. धमकी भरा पत्र मिलने से शहर के ट्रांसपोर्टरों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. एएसआइ संजय कुमार गुप्ता को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.