19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बिना वजह के पीटा, तो गुस्साये ल़ोगों ने कर दी मारपीट

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र में पीसीआर 20 के पदाधिकारियों ने सड़क किनारे खड़े लड़कों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है. घटना शुक्रवार रात 8.30 बजे की है. पुलिस की मारपीट से कुछ लड़के घायल हो गये. इसके विरोध में घायल लड़कों ने बस्ती के लोगों के साथ मिलकर पीसीआर पदाधिकारी व जवानों […]

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र में पीसीआर 20 के पदाधिकारियों ने सड़क किनारे खड़े लड़कों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है. घटना शुक्रवार रात 8.30 बजे की है. पुलिस की मारपीट से कुछ लड़के घायल हो गये. इसके विरोध में घायल लड़कों ने बस्ती के लोगों के साथ मिलकर पीसीआर पदाधिकारी व जवानों के साथ मारपीट की़ आक्रोशित लोगों ने पीसीआर 20 की गाड़ी में तोड़फोड़ की और पीसीआर को कैद कर लिया़

सूचना मिलने पर चुटिया इंस्पेक्टर रवि ठाकुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, कोई उनकी बात मानने को तैयार नहीं था. आक्रोशित लोग पुलिस से बातचीत कर रहे थे, तभी मौका देख पीसीआर 20 का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद कुछ देर तक हंगामा हुआ, फिर मामला शांत हो गया.
सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद : घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि चाउमिन दुकान के पास कई लड़के गाड़ी खड़ी कर सामान ले रहे थे. इसी बीच पीसीआर 20 मौके पर पहुंची. पीसीआर में मौजूद पदाधिकारी लड़कों से बिना बातचीत किये लप्पड़-थप्पड़ करने लगे.
सामान लेने आये लड़के सड़क से गाड़ी हटाने लगे, तो पीसीआर के पदाधिकारी उन्हें डंडा से मारने लगे. इसके बाद लड़के भाग कर बस्ती गये, फिर बस्ती के लोगों द्वारा पदाधिकारी के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद मामले की सूचना मिलने पर चुटिया इंस्पेक्टर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे. सभी लड़की नीचे चुटिया बस्ती के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें