नरहट : थाना क्षेत्र के कोनिबर गांव के एक समुदाय के लोगों ने बिहारी बिगहा गांव में घुस कर महिला पुरुष व बच्ची के साथ मारपीट करते हुए गलत व्यवहार किया गया. घर का छप्पर उजाड़ने के साथ साथ बर्तन, चारपाई, मोटरसाइकिल आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
Advertisement
दो गांवों के बीच हुई मारपीट में कई राउंड चलीं गोलियां
नरहट : थाना क्षेत्र के कोनिबर गांव के एक समुदाय के लोगों ने बिहारी बिगहा गांव में घुस कर महिला पुरुष व बच्ची के साथ मारपीट करते हुए गलत व्यवहार किया गया. घर का छप्पर उजाड़ने के साथ साथ बर्तन, चारपाई, मोटरसाइकिल आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, एक […]
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, एक समुदाय के लोगों ने अवैध हथियार राइफल से पांच से छह राउंड फायरिंग भी की है. घायल मुन्नी देवी, शिवालक यादव, कारी देवी, बीरू कुमार, संजू देवी, पूजा कुमारी, मिथिलेश कुमार, उमेश यादव, शांति देवी, नवलेश कुमार, पुटन कुमार, श्रीराम यादव, विरजु यादव, धारो यादव, एक वर्ष एक बच्चा, मनीष कुमार, जुली कुमारी के साथ एक दिव्यांग महिला भी मारपीट की शिकार हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
एक पक्ष के बिहारी बिगहा निवासी शिवबालक यादव ने नरहट थाने में लिखित आवेदन देकर कोनिबर गांव के 30 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है. दूसरे पक्ष से कोनिबर निवासी असहद अली ने नौ नामजद लोगों को अभियुक्त बनाते हुए 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है.कोनिबर पक्ष से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अनस राजी, जीसान आलम, अताउल्ल हक, जमीर जमाल, मो एहसान व हाफिज अकबर शामिल है. बिहारी बिगहा गांव से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार व लालू यादव शामिल है.
घटना स्थल पर स्वाट कमांडो के साथ अभियान एसपी कुमार आलोक के पहुंचने पर तनावपूर्ण स्थिति काबू में आ सकी. मौके पर अंचल अधिकारी महेश प्रसाद सिंह, हिसुआ इंस्पेक्टर सूर्यमणि राम, नरहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीतामढ़ी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार महिला पुलिस बलों से साथ सैप जवान को दोनों गांव के बीच तीन मोर्चे बना कर तैनात किया गया है. स्थानीय समाजसेवी मसीह उद्दीन, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, मंजूर आलम व कोनिबर पंचायत के मुखिया प्रेमन गुप्ता, वाल्मीकि प्रसाद एवं मनोज शर्मा आदि ने दोनों गांवों के बीच समझौता कराने में लगे है, ताकि आपसी सद्भाव कायम हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement