Advertisement
बरसात से पहले नहीं पूरा नहीं होगा मधुबनी-माता चौक सड़क का काम
पूर्णिया : इस बार बरसात से पहले मधुबनी-माता चौक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो पायेगा. शहर वासियों को मधुबनी बाजार से लेकर डॉलर हाउस चौक होते हुए न्यू सिपाही टोला से माता चौक तक का सफर कीचड़ और पानी को लांघते हुए करना होगा. इस सड़क का शिलान्यास लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से […]
पूर्णिया : इस बार बरसात से पहले मधुबनी-माता चौक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो पायेगा. शहर वासियों को मधुबनी बाजार से लेकर डॉलर हाउस चौक होते हुए न्यू सिपाही टोला से माता चौक तक का सफर कीचड़ और पानी को लांघते हुए करना होगा. इस सड़क का शिलान्यास लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले आनन-फानन में किया गया था.
उस समय उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें मुश्किलों से मुक्ति मिलेगी. मगर, विडंबना यह रही कि शिलान्यास के कई दिनों के बाद सड़क निर्माण में हाथ लगाया गया. स्थानीय नागरिकों की परेशानी यह है कि जिस रफ्तार से काम चल रहा है उससे यह बात साफ है कि मानसून से पूर्व सड़क नहीं बन सकती है. यदि सड़क की यही स्थिति रहा तो लोगों को बारिश के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement