रांची : किशोरगंज चौक के पास गुरुवार को बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी महिला (38) के साथ आइटीआइ खखसी टोला निवासी रवि गुप्ता (25) ने सरेआम अश्लील हरकत की.
महिला के पति ने जब इसका विरोध किया, तो वह उनसे भी उलझ गया. बाद में आसपास के लोगों ने रवि गुप्ता को पकड़ लिया और सुखदेवनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. सुखदेवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया़ बाद में महिला के बयान पर सुखदेवनगर थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस आधार पर पुलिस ने युवक रवि गुप्ता को जेल भेज दिया़
जानकारी के अनुसार बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दंपती हरमू की ओर से आ रहे थे. दंपती के किशोरगंज चौक के समीप पहुंचने पर एक फोन आया, तो महिला के पति गाड़ी राेक कर बात करने लगे.
उसी समय रवि गुप्ता पीछे से उनके पास पहुंचा और महिला के कंधे पर हाथ रख कर अश्लील हरकत करने लगा. महिला ने शोर मचाया, तो उनके पति ने युवक की इस हरकत का विराेध किया. विरोध करने पर युवक उनसे उलझ गया और मारपीट करने पर उतारू हो गया.
हो-हल्ला सुन कर वहां आसपास के लोग जमा हो गये. महिला ने सारी बात लोगों को बतायी, तो लोगों ने रवि गुप्ता को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, पुलिस ने जेल भेजने से पहले रवि के व्यवसायी पिता को फोन कर थाना बुलाया. पिता ने कहा कि वे और उनका परिवार रवि गुप्ता की हरकतों से परेशान है. वह हमेशा इस प्रकार की हरकत करता है. उसे एक बार जेल जाना ही चाहिए, तभी उसे सबक मिलेगा.