जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय स्थित राजाबाजार मुरलीधर प्लस टू विद्यालय के समीप गुरुवार की शाम एक एफसीआइ का गेहूं लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठीखुर्द गांव निवासी स्व सुरेश प्रसाद का पुत्र सतीश कुमार मोहन (45 वर्ष) है. मृतक राजाबाजार हनुमान नगर मुहल्ले में किराये के मकान में अपने परिजनों के साथ रहता था.
Advertisement
एफसीआइ के गेहूं लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय स्थित राजाबाजार मुरलीधर प्लस टू विद्यालय के समीप गुरुवार की शाम एक एफसीआइ का गेहूं लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठीखुर्द गांव निवासी स्व सुरेश प्रसाद का पुत्र सतीश कुमार […]
वह कृषि विभाग में किसान सलाहकार के रूप में कार्यरत था. साथ ही वह एलआइसी का एजेंट का कार्य भी करता था. घटना से आक्रोशित लोगों ने प्लस टू विद्यालय मुरलीधर के समीप एनएच 110 को जाम कर दिया.
सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग और ट्रकचालक को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपनी ग्लैमर बाइक (बीआर 25बी-2279) से बाजार से अपने आवास राजाबाजार हनुमान नगर जा रहा था.
इसी दौरान एफसीआइ का एक गेहूं लदा ट्रक (यूपी 67-6892) भी राजाबाजार बाजार समिति स्थित गोदाम में गेहूं पहुंचाने जा रहा था. रास्ते में मुरलीधर प्लस टू विद्यालय के समीप ट्रक से आगे निकलने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा, तभी ट्रकचालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी. घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये.
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जतायी. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के अलावे बीडीओ-सीओ व नगर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटे रहे. हालांकि लोगों में इस कदर आक्रोश था कि लोगों ने ट्रक का शीशा पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद भी लोग शांत नहीं हुए.
मुआवजे के बाद उठाया गया शव
सड़क पर उतरे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे, जब तक प्रशासन द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया तब तक सड़क जाम रहा. घंटों लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. आखिरकार प्रशासन को आपदा के तहत 4 लाख रुपये और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये गये. जिसके बाद ही शव को उठाया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
करीब चार घंटे जाम रहा एनएच 110
राजाबाजार में हुई सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा एनएच 110 को जाम कर दिया गया था. प्रशासन ने लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं रहे. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद लोग सड़क से हटने को तैयार हुए, जिसके बाद ही एनएच 110 पर परिचालन सामान्य हुआ.
हालांकि इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद रहे. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को लेकर सचेत दिखे प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों को समझाते-बुझाते देखे गये, लेकिन लोगों का गुस्सा चरम पर था. एक तो अंडरपास के कारण हो रही परेशानी और दूसरा सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत से लोग काफी आक्रोशित थे.
सड़क निर्माण में मानक का नहीं रखा ख्याल
जहानाबाद : आमतौर पर आवागमन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से सड़क मरम्मती का कार्य करा लोगों को परेशानी से मुक्ति दिलायी जाती है लेकिन इन दिनों वभना-शकुराबाद पथ पर कई जगहों पर ऊंची पुलिया यात्री वाहन को गुजरने में मुश्किल पैदा कर रही है. हादसे को आमंत्रित कर रही ऊंची पुलिया से वाहन गुजरने के दौरान वाहन का पहिया ऊपर उठ जाता है जिससे यात्री वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं. उक्त पथ पर सिकरिया, अमैन, आलमपुर समेत कई ऐसी जगहें हैं जहां पुलिया निर्माण के दौरान मानक का ख्याल नहीं रखा गया.
नतीजा यह है कि ऊंची पुलिया प्रतिदिन दुर्घटना को दावत दे रही है. सबसे अहम बात यह है कि उक्त पथ पर ओपी आरएमसी के तहत सड़क मरम्मती का भी कार्य कराया जा रहा है लेकिन खतरनाक जगह वाले पुलिया के दोनों छोर पर संवेदक द्वारा सड़क लेवलिंग का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया.
सड़क बनाने में संवेदक द्वारा रोड सेफ्टी को नजरअंदाज किये जाने से अभी भी स्थिति खतरनाक बनी हुई है. यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को होती है. अनजान बाइक चालक चिकने सड़क पर तेज गति से गुजरते हैं. ऐसे में ऊंची पुलिया के समीप एकाएक पहुंचते ही वाहन चालक ब्रेक लगाते हैं.
तेज गति में एकाएक ब्रेक लगाने से दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. ग्रामीण सुरेश शर्मा, पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सिंह बताते हैं कि सड़क बनाने में मानक का ध्यान नहीं रखने से उक्त जगहें डेंजर जोन में तब्दील हो गयी हैं. बारिश होने पर अमैन के समीप जलजमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे निजात दिलाने के लिए विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.
बोले जिम्मेदार
नाला निकालने के उद्देश्य से पुलिया को ऊंचा किया गया है. पुलिया की ऊंचाई अधिक रहने से थोड़ी परेशानी बढ़ी है लेकिन फिलहाल इसका कोई निदान नहीं दिख रहा है. अगली बार सड़क मरम्मती में रोड लेवलिंग का कार्य करा दिया जायेगा और लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी.
बैठा जी, जेइ, पथ निर्माण विभाग, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement