22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर दिखा आक्रोश, तीन हिरासत में

हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन, वाहनों की लगी कतार कोडरमा बाजार : पुरनानगर निवासी जयप्रकाश सोनी उर्फ छोटू सोनी की अपराधियों ने बुधवार रात गोली मार कर हत्या कर दी तो इसका आक्रोश गुरुवार की सुबह सड़क पर दिखा. इससे पहले सुबह से ही सदर अस्पताल में […]

हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन, वाहनों की लगी कतार

कोडरमा बाजार : पुरनानगर निवासी जयप्रकाश सोनी उर्फ छोटू सोनी की अपराधियों ने बुधवार रात गोली मार कर हत्या कर दी तो इसका आक्रोश गुरुवार की सुबह सड़क पर दिखा. इससे पहले सुबह से ही सदर अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शव का अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के परिजनों और घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर के समीप रांची-पटना मुख्य मार्ग और कोडरमा-गिरिडीह रोड को जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण हत्याकांड के मुख्य आरोपी जमाल मियां की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, सरकारी मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध-प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण रांची-पटना रोड और कोडरमा-गिरिडीह रोड में दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, सीओ अशोक राम दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली.
बाद में एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के अथक प्रयास और 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, सरकारी प्रावधान के तहत उचित सहायता देने के आश्वासन पर दोपहर करीब तीन बजे जाम को हटाया गया. यही नहीं एसडीपीओ ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को तत्काल दस हजार की आर्थिक सहायता दी. इधर, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के दौरान छह खोखा, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.
बरामद गोली 9 एमएम का है, जिसका प्रयोग पिस्तौल में किया जाता है, जबकि बरामद मोबाइल संभवतः मृतक का है. यही नहीं पुलिस ने हत्याकांड के छानबीन के क्रम में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाबत पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मृतक के भाई के बयान पर दर्ज हुआ मामला : घटना के बाद मृतक के भाई सुनील कुमार सोनी के बयान पर कोडरमा थाना में कांड संख्या 83/19 दर्ज किया गया. दर्ज मामले में भाई ने कहा है कि बुधवार रात करीब 11:45 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया की उसके भाई छोटू सोनी को पांडेयडीह मुस्लिम टोला स्थित सज्जाद अंसारी के घर के दरवाजे के सामने किसी ने गोली मार दी है. सूचना पाकर वहां पहुंचा तो देखा कि उसका भाई सज्जाद के घर के दरवाजे पर खटिया पर पड़ा था. पूछताछ में सज्जाद ने बताया कि छोटू सोनी रोज की भांति गुरुवार रात को भी उसके घर के दरवाजे पर बैठा था. उससे पानी और खैनी मांगा. पानी देने के बाद वह (सज्जाद) खैनी बना रहा था.
इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और उनमें से दो लोग छोटू सोनी पर गोली चलाने लगे, यह देख कर वह (सज्जाद) वहां से डर से भाग गया. साथ ही गोली मारने के बाद बाइक सवार भी फरार हो गये. मृतक के भाई ने थाना को दिये आवेदन में आगे कहा है कि पांडेयडीह मुस्लिम टोला निवासी जमील मियां (पिता महबूब मियां) से जमीन विवाद चल रहा था, जिसके कारण जमील मियां ने मेरे भाई को गोली मार देने की धमकी दी थी. उसने आवेदन में दावा किया है कि उसके भाई की हत्या जमील मियां और उसके दो अज्ञात साथियों ने की है.
मृतक के हैं चार बच्चे, परिवार पर टूटा मुसीबत : मृतक छोटू सोनी के चार छोटे छोटे बच्चे हैं, जिसमें दो लड़का और दो लड़की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें