कोडरमा : जिले के छह प्रखंडों के अलग-अलग पंचायत के गांवों में चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान गुरुवार को चलाया गया. अभियान के तहत जामू, पंचायत सचिवालय कांको, राजा रायडीह, कादोडीह, बदडीहा, कटाहडीह, रजक टोला, कोलगरमा, रुपनडीह, कटैया समेत कई पंचायतों में वृहद रूप से महिलाओं को माहवारी को लेकर जागरूक किया गया.
अभियान के दौरान जल सहिया, सेविका, सहायिका व गठित टीम द्वारा हर गांव में महिलाओं के साथ बैठक की गयी. जिला/प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षित सभी महिला व पुरुषों द्वारा ग्राम एवं पंचायत स्तरीय जागरूकता फैलाने हेतु गठित समूहों को बुलाकर सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान 10-19 आयु वर्ग की किशोरियों माहवारी शुरू होने से पहले माहवारी के बारे में बात को लेकर जानकारी दी गयी. साथ ही माहवारी में सामाजिक लिंग से सोच व गलत धारणाएं, भ्रांतियां तथा वास्तविकता की महत्ता के प्रति भी जागरूक किया गया.
जल सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किशोरियों को बताया कि माहवारी को लेकर पुरुष एवं महिलाओं की साझेदारी जरूरी है, ताकि माहवारी को लेकर एक स्वास्थ्य वातावरण संतुलित किया जा सके. इसके अलावा किशोरियों व महिलाओं को माहवारी को लेकर स्वस्थ रहने हेतु शपथ दिलायी गयी.