मधुबनी : जिला सहित पूरे सूबे के मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिये खुशखबरी है. अब वे मधुबनी मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए मिल्ली ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहे मधुबनी मेडिकल कॉलेज को सत्र 2019-20 के लिये भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद बोर्ड ने मान्यता प्रदान कर दिया है. इस आशय का पत्र कॉलेज प्रबंधन को भी उपलब्ध करा दिया गया है.
वर्तमान समय में इस कॉलेज में एमबीबीएस के 150 छात्रों के लिये मेडिकल कॉलेज के एक्ट 1956 की धारा 10 ए के तहत नामांकन की मंजूरी दी गयी है. मधुबनी मेडिकल कॉलेज को इस मान्यता से जिले भर में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. मेडिकलकॉलेज के चेयरपर्सन डॉ.फैयाज अहमद ने बताया कि इस साल से ही इस कॉलेज में मेडिकल के छात्रों का नामांकन शुरु हो जायेगा. कॉलेज को मान्यता मिले इसके लिये लगातार पहल की जा रही था.