21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुंगेर में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर घाट पर गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर घाट पर गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

बताया जाता है कि तौफिर पीड़ पहाड़ गांव निवासी पातो यादव की 6 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी अपनी बड़ी मां के साथ गुरुवार की सुबह 9 बजे गंगा स्नान के लिए तौफिर घाट पर गयी थी. उसकी बड़ी मां ने अन्नू को गंगा में स्नान करवा कर उसे घाट के ऊपर बैठा दिया और फिर वह खुद स्नान करने लगी. इसी बीच अन्नू फिर से गंगा नदी में उतर गयी और खुद से स्नान करने लगी.

स्नान करने के दौरान अचानक अन्नू गहरे पानी में चली गयी. घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने जब अन्नू को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगाया. तब तक वह वहां से बह कर आगे निकल चुकी थी. स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद दोपहर लगभग 2 बजे तौफिर घाट से ही अन्नू के शव को बरामद किया गया. जिसके बाद घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया गया.

मौके पर पहुंच कर मुफस्सिल थाना पुलिस ने अन्नु के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पोस्टमार्टम के उपरांत अन्नु के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ वीणा मिश्रा मौके पर पहुंची तथा मृतक के परिजन को मुआवजे के तौर पर तत्काल ₹10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर उपमुखिया गणेश यादव, रंजीत पासवान, विकास यादव, सुरेश यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें