तमिलनाडु (विलुपुरम) : राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) को उत्तीर्ण करने में असफल रही एक 18 वर्षीय लड़की ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
इस घटना के साथ राज्य में नीट परीक्षा में असफल रहने पर आत्महत्या करने वाले मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इस परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया था.
एम मोनिशा दूसरे साल लगातार इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में विफल रही थी. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, वह बीते साल अपने पहले प्रयास में सफल नहीं हो सकी थी और इस साल संपन्न नीट परीक्षा में उसके बहुत कम अंक आये थे.
यह छात्रा इरोड जिले के त्रिचेनगोडा के प्रतिष्ठित विद्यालय से कक्षा 12 की छात्रा रही थी. मछुआरा समुदाय से संबंध रखने वाली इस लड़की की मां की हाल ही में मौत हो गई थी. पांच जून को तिरूपुर की एस रितुश्री और पुद्दुकोट्ई की रहने वाली एन वैशिया ने नीट परीक्षा में असफल रहने के बाद आत्महत्या कर ली थी.
Tamil Nadu: A student Monisha in Viluppuram has committed suicide after failing to clear National Eligibility cum Entrance Test(NEET) examination pic.twitter.com/elXW8MMic9
— ANI (@ANI) June 6, 2019