साउथम्पटन : क्रिकेटप्रेमी विश्व कप के दौरान मैदान पर महेंद्र सिंह धौनी का जलवा देखने को बेताब हैं लेकिन मैदान से इतर उनकी बेटी जीवा सुपरस्टार है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैचों में जीवा नजर आती थी. वह यहां भी मीडिया के जलपान कक्ष में टीम के एक सहयोगी स्टाफ के साथ कुकीज खाने आई.
इसी समय आईसीसी की प्रसारण टीम के एक सदस्य ने उसके साथ सेल्फी लेनी चाही, लेकिन टीम के सहयोगी स्टाफ ने सुरक्षा कारणों से मना कर दिया.