HMD Global ने भारत में नोकिया फ्लैगशिप का नया स्मार्टफोन Nokia 2.2 लॉन्च कर दिया है. यह फोन 5.71 इंच की बड़ी स्क्रीन, फेस अनलॉक फीचर और 3000mAh बैटरी के साथ एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन से लैस है.
Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 1520×720 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 5.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. टियरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. नोकिया 2.2 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स – 2GB रैम + 16GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज में मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए फोन में AutoHDR और लो लाइट इमेज फ्यूजन जैसी टेक्नोलॉजी से लैस सिंगल फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है.
यह नया फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और जल्द ही इसके लिए Android Q अपडेट भी जारी किया जाएगा. फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को कलर्ड पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है और यह ग्लॉसी नैनो-कोटिंग के साथ आता है. फोन में एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB पोर्ट और GPS का सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन 153 ग्राम है.
मार्केट में इसकी भिड़ंत Realme C2, Realme C1, Infinix Smart Plus 3 और Asus ZenFone Max M1 जैसे फोन से होगी.
कीमत और उपलब्धता की बात करें, तो ब्लैक और स्टील कलर में पेश किये गए नोकिया 2.2 की सेल भारत में 11 जून से शुरू होगी. इसके 2GB/16GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.
Nokia 2.2 को फ्लिपकार्ट, नोकिया ऑनलाइन स्टोर और देशभर के नामी रिटेल स्टोर में 11 जून से बेचा जाएगा. नोकिया की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो जियो सब्सक्राइबर्स को Nokia 2.2 के साथ 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा.