हरदोईः उतर प्रदेश के हरदोई जिले में हाइवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. तेजरफ्तार डीसीएम ट्रक और ट्रैक्टर की सिधी टक्कर हो गयी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी तो वहीं 30 से ज्यादा लोगो घायल हो गये.
यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर की है. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लगभग 35 लोग किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में घायल सभी लोगों को हरसभंव मदद पहुंचाने का एलान किया है.