सलमान खान का टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. फैंस जानने को बेताब हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से सेलीब्रिटीज बिग बॉस के घर में इंट्री करनेवाले हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि इस बार मेकर्स ने शो में कॉमनस की इंट्री पर बैन लगा दिया है. इस बार सिर्फ सेलीब्रिटी ही शो के कंटेस्टेंट होंगे. हाल ही में इस शो के लिए बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव का नाम सामने आ रहा था. अब अभिनेता की ओर से बयान आया है और उन्होंने साफ किया है कि वे शो को हिस्सा नहीं हैं.
TOI से खास बातचीत में राजपाल यादव ने शो में जाने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा,’ हर साल की तरह इस साल भी मुझे शो का ऑफर मिला है. लेकिन मेरे पास पहले से कई फिल्मों के कमिटमेंट है, जिस वजह से शो में शामिल नहीं हो पाऊंगा.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे यह शो देखना पसंद है और इसका फॉरमेंट भी काफी एंटरटेनिंग है. लेकिन मैं यह सीजन नहीं कर रहा हूं. जो भी इस शो को हिस्सा बनने जा रहे हैं, उन सभी को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें.’
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राजपाल यादव बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. राजपाल यादव ने साल 2010 में ‘अता पता लापता’ के लिए 5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने जो चेक दिये वो बाउंस हो गये. जिसके बाद यह मामला अदालत में चला.
कर्ज चुका पाने में नाकाम रहने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2018 में तीन महीने की सजा सुनाई थी. सजा के बारे में राजपाल यादव ने कहा था,’ कानून सबके लिए समान है. कोई भी देश के कानून, कानूनी व्यवसथा से दूर नहीं है. इसलिए मैंने कानून का पालन करनेवाले के रूप में अदालत के फैसले को स्वीकार किया.’
बता दें कि, राजपाल यादव ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 47 वर्षीय राजपाल यादव ने 1999 में ‘दिल क्या करे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘भूलभुलैया’, ‘ढोल’, ‘हंगामा’और ‘चुपके चुपके’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.