10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकायें करेंगी पोलियो कार्यक्रम का बहिष्कार

सूर्यगढ़ा : स्थानीय शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में बुधवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पिंकू कुमारी ने किया. बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष सह राज्य संरक्षक प्रमोद शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किये […]

सूर्यगढ़ा : स्थानीय शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में बुधवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पिंकू कुमारी ने किया.

बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष सह राज्य संरक्षक प्रमोद शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किये जाने के कारण आगामी 16 जून से शुरू हो रहे अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम में कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया. संघ की प्रखंड अध्यक्ष नूतन कुमारी का कहना था कि सेविकाओं को पिछले दो वर्ष से पल्स पोलियो आदि कार्य के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे सेविकाओं में असंतोष है सेविकाएं आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगी. सेविकाओं ने बगैर राशि के अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें