सुपौल : मुसलमानों का पवित्र पर्व ईद बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. ईमाम मौलाना मुफ्ती मो अकबर कासमी की घोषणा ‘मैं नियत करता हूं दो रिकात नमाज ईदुल फित्र की’, के साथ ईदुल फित्र की नमाज ईदगाह में अदा की. शहर के बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह में ईदुल फित्र की नमाज अदा करने के लिए हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज में शिरकत कर के अल्लाह के दरबार में दुआ के माध्यम से रमजान के सभी रोजों की कबूलियत और मगफिरत की दुआ मांगी.
Advertisement
ईदगाह में अदा की गयी ईदुल फितर की नमाज लोगों ने एक-दूसरे के गले लग कहा- ईद मुबारक
सुपौल : मुसलमानों का पवित्र पर्व ईद बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. ईमाम मौलाना मुफ्ती मो अकबर कासमी की घोषणा ‘मैं नियत करता हूं दो रिकात नमाज ईदुल फित्र की’, के साथ ईदुल फित्र की नमाज ईदगाह में […]
जामे मस्जिद में अदा की गयी दूसरी जमात की नमाज
ईदुल फित्र की दूसरी नमाज जमाअत के साथ जामे मस्जिद में मौलाना मो रमजान अली क़ासमी व मंडल कारा में हाफिज मो इमरान की इमामत में अदा की गयी. ईदगाह में नमाज की शुरुआत से पूर्व इमाम व खतीब मौलाना क़ासमी ने मुसलमानों को ईद की मुबारक देते हुए अल्लाहताला और आखरी नबी मो मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के फरमान से रूबरू कराया.
कहा कि अल्लाह का बहुत बड़ा इनाम व इकराम है कि मुसलमान मर्द और औरतों ने अल्लाहताला के हुक्म को अमलीजामा पहनाते हुए रमजान के सभी रोजों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. अल्लाहताला ने मुसलमानों सहित दुनिया वालों की हिदायत और रहनुमाई के लिए हजरत पैगम्बर पर आखरी किताब कुरान को नाजिल किया.
सही ढंग से रोजा अदा करने वालों के लिए खुद अल्लाह ने नेकी का बदला देने और कयामत के दिन सबसे आला मकाम जन्नतुल फिरदौस में जगह देने का वादा किया है. असल में ईद की नमाज उन मुसलमानों के लिए है जिसने अल्लाह के हुक्म को मानते हुए रोजा रखने का काम किया. मौलाना ने ईदुल फित्र की नमाज की हकीकत का जिक्र करते हुए बताया कि अरब में इस्लाम की आमद से पूर्व मक्का और मदीना के लोग इस अवसरों पर ईद की खुशियां मनाते आ रहे थे.
इस अवसर पर मेला का भी आयोजन हुआ करता था. जहां नौजवान खेलकूद में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. इस्लाम आने के बाद अल्लाह के आखरी नबी ने मुसलमानों को खुले मैदान में जमा होकर ईद और ईदुल अजहा की नमाज अदा करने का निर्देश दिया. तबसे लेकर आज तक मुसलमान ईद और बकरीद के अवसर पर नमाज अदा करते आ रहे हैं.
मेले का भी उठाया आनंद
ईद के अवसर पर ईदगाह के सामने बच्चों के मनोरंजन हेतु मेले का भी आयोजन किया गया था. मेला में खिलौनों, मिठाईयां सहित कई तरह की दुकानें लगी थी. वहीं फास्ट फूड के दर्जनों ठेले भी लगे थे. इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगाए गये थे. विशेष तौर पर बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया. मौके पर सदर एसडीओ मो कयुम अंसारी एवं सदर एसडीपीओ विद्या सागर ने ईदुल फित्र की नमाज को शांति पूर्वक मनाने और अमन चैन कायम करने के लिए शहरवासियों सहित अनुमंडल वासियों को धन्यवाद दिया.
लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
इस अवसर पर ईद की नमाज अदा करने के पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर ईद की नमाज में शिरकत करने आये विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रसीद, सदर एसडीओ मो कयुम अंसारी, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, हाजी व हाफिज अब्दुर्रशीद, हाजी मो मोकिम, हाजी मो मुस्लिम, हाजी मो खुर्शीद आलम, मो जमालुद्दीन, मो इस्लाम, मुफ़्ती मो सलीम नदवी, मौलाना मो वसी रहमानी, मो बदीउज्जमा, मो तनवीर अख्तर, मो तस्लीम, मो जफर अली अंसारी, मो नजीब, मो राजा हुसैन, मो शफीउल होदा, मो जाहिद अख्तर, मो फरीद अंसारी, हाजी मो शमशाद आलम, मो कमालुद्दीन, मो करीम, मो असजद आलम, हाजी मो मोहिबुल्लाह, मो अकबर, मो ज़ाहिर, मो शमीम, मौलाना मुफ़्ती नेहाल अहमद, जावेद अख्तर, हाजी मो शफीउर्रहमान, मुस्तफा हुसैन आदि ने भी लोगों को ईद की बधाई दी.
सुरक्षा की कमान संभाल रहे सदर एसडीपीओ विद्यासागर, सदर थानाध्यक्ष राजेश मंडल ने भी लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement