10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन में बनमनखी समेत पूरे सूबे को विश्व मानचित्र पर लाने का लक्ष्य: मंत्री

बनमनखी : बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पर्यटन विभाग में अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया की अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने के कारण बनमनखी की जनता ने उन्हें चार बार जिताकर विधानसभा भेजा. इसके कारण संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी मिला. उन्होंने […]

बनमनखी : बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पर्यटन विभाग में अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया की अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने के कारण बनमनखी की जनता ने उन्हें चार बार जिताकर विधानसभा भेजा. इसके कारण संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी मिला. उन्होंने बनमनखी के जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं बनमनखी की जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंच पाया हूं. यहां के विकास के प्रति समर्पित रहूंगा तथा मान सम्मान बढ़ाता रहूंगा. बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर लाउंगा.

इधर कृष्ण कुमार ऋषि को पुनः पर्यटन मंत्री बनाये जाने से बनमनखी विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए एक बार फिर कैबिनेट मंत्री श्री ऋषि को बधाई दी है. उनके निकटतम सहयोगी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री ऋषि ने शुरुआत की.
वर्ष 2001 में हरमुढी पंचायत के क्षेत्र संख्या 25 से पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव जीता. वर्ष 2005 में सीटिंग विधायक देवनारायण रजक का टिकट कटा और कृष्ण कुमार ऋषि ने वर्ष 2005 फरवरी का चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए. उसके बाद से वे लगातार विधायक है. फिर एनडीए की सरकार गठन के बाद 29 जुलाई 2017 में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय में मंत्री पद मिला.
इसके बाद जब केबिनेट का विस्तार हुआ तो उन्हें एक बार फिर पर्यटन मंत्रालय की महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गयी. उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता का देन है जो आज एक बार फिर बनमनखी को इतना बड़ा सम्मान मिला.जनसंघ के जमाने से कार्य करने वाले पूर्वज आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्हीं के द्वारा बोया गया बीज आज बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें