Advertisement
बक्सर : पत्नी व बच्चों को घर में बंद कर हुआ फरार, पुलिस ने निकाला
बक्सर : साहब! मेरे पति ने मुझे घर में दो दिनों से ताला बंद कर रखा है. मैं दो दिनों से भूखे-प्यासे तीन बच्चों के साथ घर में अकेली हूं. मुझे आकर बचा लीजिए. उक्त बातें कोईपुरवा मोहल्ले के रहनेवाले अजय सिंह की पत्नी परमसीला देवी ने फोन पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को फोन […]
बक्सर : साहब! मेरे पति ने मुझे घर में दो दिनों से ताला बंद कर रखा है. मैं दो दिनों से भूखे-प्यासे तीन बच्चों के साथ घर में अकेली हूं. मुझे आकर बचा लीजिए. उक्त बातें कोईपुरवा मोहल्ले के रहनेवाले अजय सिंह की पत्नी परमसीला देवी ने फोन पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को फोन कर कहीं.
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचे और महिला और उसके तीन बच्चों को बचाया. जानकारी के अनुसार, कोईपुरवा मोहल्ले के रहनेवाले अजय सिंह दो दिन पहले घर से किसी काम के लिए निकला था. निकलते समय उसने घर के बाहर के दरवाजे पर ताला मार दिया, जब बच्चे बाहर जाने के लिए दरवाजे खोल रहे थे, तो दरवाजा नहीं खुला.
महिला बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन खुल नहीं पा रहा था. जब घर में रखे खाने वाला सामान खत्म होने लगा तो चिल्लायी, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी, जब पूरा समान खत्म हो गया तो दो दिन बाद बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे महिला ने इसकी सूचना नगर थाना अध्यक्ष को फोन पर दी.
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो देखा कि घर का दरवाजा आगे से बंद है. पुलिस ने दरवाजा का ताला तोड़ दिया और सभी को अपने साथ थाने ले गयी. महिला परमसीला देवी ने बताया कि उसके पति हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं. दो दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की थी और घर मैं बंद कर का कहीं चले गये हैं. अब तक उनका पता नहीं लग पाया है कि कहा गये हैं.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पारिवारिक विवाद प्रतीत होता है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तो उसके पति का कुछ पता नहीं चल पाया है. पति के मिलते ही पूरे मामले सामने आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement