14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी के बहकावें में नहीं आयें हिंदू समाज के लोग: कौशल

बानो प्रखंड के सुतरौली गांव में विश्व हिंदू परिषद की बैठक सिमडेगा : बानो प्रखंड के सुतरौली गांव में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने की. बैठक में 12 गांव के लोग शामिल हुए. जिलाध्यक्ष श्री देव ने कहा कि अंधविश्वास फैला कर हिंदुओं का […]

बानो प्रखंड के सुतरौली गांव में विश्व हिंदू परिषद की बैठक

सिमडेगा : बानो प्रखंड के सुतरौली गांव में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने की. बैठक में 12 गांव के लोग शामिल हुए. जिलाध्यक्ष श्री देव ने कहा कि अंधविश्वास फैला कर हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है. चोरी-छिपे कई हिंदुओं का धर्मांतरण अभी भी किया जा रहा है.
लव जिहाद में हिंदू समाज की लड़कियों को फंसाया जा रहा है. इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होना होगा. उन्हें संगठित होकर ऐसे कार्यों का विरोध करना होगा. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एवं महापुरुषों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.
बैठक में विहिप की पंचायत समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सोमना गोप, लेठा गोप, मंत्री जयचंद ओहदार, सह मंत्री राजेश गोप, अघनु सिंह, बजरंग दल के संयोजक बंधनु लोहरा, सह संयोजक सुरेंद्र गोप, मातृशक्ति प्रमुख यशोदा देवी, सह प्रमुख सीतावती देवी, दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुमित्रा देवी, सह संयोजिका पार्वती देवी को चुना गया.
धन्यवाद ज्ञापन बानो प्रखंड के महामंत्री संदीप नाग ने किया. बैठक में कमल कुमार, विनय साहू, अघोरेश्वर सिंह, बंधु कौगाड़ी, मुंडा कंडुलना, सोमा सुरीन, बधुवा कंडुलना, कुंवर टोपनो, सावना अहिर, सीमा देवी, पदमा देवी, बिरसा कंडुलना, सोमारी टोपनो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें