22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद पर बोले सीएम नीतीश, कुछ लोग ऐसी बात बोलते रहते हैं ताकि मीडिया में जगह मिले

पटना : ईद-उल-फितर के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया एवं उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की. इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा […]

पटना : ईद-उल-फितर के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया एवं उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की. इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार के सुख, समृद्धि, प्रगति एवं विकास की कामना की.

मुख्यमंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद दी
इससे पूर्व इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री को टोपी पहनाकर एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों से गले मिलकर एवं हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को सेवई खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुद भी सेवई खायी.

एक दूसरे का सम्मान करेंगे तो समाज, प्रदेशव देश आगे बढ़ेगा : सीएम
पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद के इस मौके पर बिहारवासियों, देशवासियों और सभी इस्लाम धर्म के मानने वालों को शुभकामनाएं देता हूं. हम सब ये दुआ करते हैं कि समाज में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव और आपस में एकता का माहौल बना रहे. समाज में लोग एक दूसरे का सम्मान करेंगे तो उससे समाज, प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर हम सब दुआ करें कि बिहार में जो सूखे की आशंका है, उसके लिए समय पर उपयुक्त वर्षा हो जाये. बिहार में जो कुछ भी कमी हो इसके लिए हम सब मिलकर काम करें ऐसी हमारी सबसे प्रार्थना भी है.

किसी व्यक्ति के बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं करते : नीतीश
सीएम नीतीश ने कहा कि समाज में एक दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए, एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव विकसित हो. लोग किसी धर्म को भी अपनाएं, दूसरे धर्मों का भी सम्मान करें. सभी धर्मों का यही संदेश है कि आप अपना काम प्रेम से करें और एक दूसरे के प्रति सम्मान और इज्जत का भाव रखें. अगर कोई इधर-उधर की बात सोचता है तो उसकी धर्म के प्रति आस्था नहीं है. वह धार्मिक व्यक्ति नहीं है, वह धर्म को बदनाम करना चाहता है. किसी व्यक्ति के बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं करते हैं. कुछ लोग ऐसी बात बोलते रहते हैं कि उस पर प्रतिक्रिया हो और उसे मीडिया में जगह मिले.

हम सभी धर्मों के पवित्र अवसर पर उनके मानने वालों को शुभकामनाएं देते हैं:सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से मेरे मन में यही भावना रही है कि हम सबलोगाें के साथ एक समान भाव से रहें. आप सबको मालूम है कि हम वर्ष 2006 से ईद के मौके पर हमेशा गांधी मैदान आकर शुभकामनाएं देते हैं. हम सभी धर्मों के पवित्र अवसर पर उनके मानने वालों को शुभकामनाएं देते हैं.

मुख्यमंत्री ने जाहिर की ये इच्छा
इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआएं लीं. राज्य में अमन, शांति, चैन, तथा भाईचारे के बीच राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए दुआ करने का आग्रह किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे यहां आने का 15वां वर्ष है. हम यही चाहते हैं कि समाज में प्रेम, सद्भाव का माहौल हो, लोग एक दूसरे की इज्जत करें. इससे समाज और मजबूत होता है.

मुख्यमंत्री ने चादरपोशी कीऔर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि कीमांगी दुआ
ईद-उल-फितर के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इमारत-ए-शरीया जाकर लोगों को ईद की बधाई दी. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने एदार-ए-शरीया सुल्तानगंज जाकर उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकवाद दी. एदार-ए-शरीया के महासचिव हाजी एसएम सनाउल्लाह ने मुख्यमंत्री को टोपी एवं साफा पहनाया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ तथा मितन घाट खानकाह मुनिमिया जाकर चादरपोशी की तथा राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की दुआ मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें